हॉटस्पॉट मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चौपट होने से गुस्साए लोगों ने प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन – NewsKranti

हॉटस्पॉट मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चौपट होने से गुस्साए लोगों ने प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

admin
By
admin
2 Min Read

रामपुर(स्वार):-:क्षेत्र के गाँव बिजारखाता के हॉटस्पॉट मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चौपट होने से गुस्साए लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप लगाया की कोरोनावायरस की चपेट में आए लोगों के बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट है। शिकायत के बाद भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। बिजारखाता के एक मोहल्ले में वृद्धा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जांच की थी। जिसमें 8 लोग पॉजिटिव पाए गए छह लोगों को रामपुर के जोहर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। जबकि दो लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। आरोप है कि जिस मौहल्ले के लोग संक्रमित पाए गए हैं। उस मौहल्ले की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।  बुधवार को गुस्साए लोगों ने सफाई व्यवस्था चौपट होने के विरोध में ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि काफी अरसे से इस मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। जिसकी वजह से संचारी रोग फैल रहे। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने बाले ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में बलवीर सिंह चंद्रपाल सिंह बांकेलाल कपिल कुमार नरेश कुमार हरिश्चंद्र आदि शामिल रहे।

  • रिपोर्ट -:- वरुण जैन
Share This Article