सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि जवानों ने तीन तस्करों सहित भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मुंशीपुरवा व सीमा चौकी जानकी से लगभग 1,30,000 की नेपाली शराब बरामद।
उप कमांडेंट शैलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कमांडेंट प्रवीण कुमार द्वारा तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके फलस्वरूप जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 3 तस्करों सहित भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है कि वाहिनी की सीमा चौकी मुंशीपुरवा व सीमा चौकी जानकी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नशीला पदार्थ नेपाल से भारत आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए चौकी प्रभारी मुंशीपुरवा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने एक स्पेशल गस्त पार्टी गठित कर जिसके कमांडर खुद चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा साथ में उपनिरीक्षक शैलेश कुमार, मुख्य आरक्षी गौरव कुमार व नवल किशोर मुखबिर द्वारा बताए हुए जगह के लिए रवाना हो गए। तथा चौकी प्रभारी जानकी ने सीमा चौकी सागर गांव व जानकी चौकी के जवानों की एक संयुक्त गश्त पार्टी गठित कर जिसके कमांडर उपनिरीक्षक गंगाराम साथ में उपनिरीक्षक सोनू प्रसाद स.उ.निर सतपाल ,स.उ.नि. नरेंद्र सिंह स. उ.नि.विजय कुमार पांडे,उमेश मद्धेशिया व धनंजय को मुखबिर द्वारा बताई हुई जगह पिलर संख्या 645 के पास भेज। वहां पहुंचकर कुछ देर इंतजार करने के बाद गश्त पार्टी ने देखा कि दो व्यक्ति नेपाल सीमा से लगभग 250 मीटर अंदर की तरफ़ घूम रहे हैं शक होने पर गस्त पार्टी के जवान उनके पास पहुंच गए जिससे वह डर कर भागने लगे तभी जवानों को शक हुआ और उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछ-ताछ करने पर बताया कि पास गड्ढे में हमने शराब की बोतल इकट्ठा कर रखी हैं और हम एक व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे इसको साथ ले जाने के लिए। बरामद शराब की गिनती करने पर 420 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। तथा सीमा चौकी मुंशी पुरवा की गस्त पार्टी भी सीमा स्तं संख्या 648/24 के पास छुप कर बैठे थे तभी नेपाल से भारत की ओर सिर पर घास का गट्ठर रखकर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया करीब आने पर उसे रूकने को कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा तभी जवानों ने उसे घेर कर रोक लिया पूछताछ कर बरामद घास के गट्ठर की तलाशी ली गई तो उसमें 145 बोतल अवैध नेपाली शराब बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान (1).मायाराम पुत्र कन्हैयालाल उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम लक्ष्मणपुर जनपद बहराइच (2).गुड्डू पुत्र जलारी उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम हलिया जनपद बहराइच। (3).सुदेश वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष ग्राम भटौली डोडुआ जनपद बहराइच के रूप मे हुई है।
कमांडर ने बताया बरामद 565 बोतल अवैध नेपाली शराब को आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत सीज कर दिया गया है जिसकी कीमत ₹131645 आंकी गई है। तथा अभियुक्तों को संबंधित पुलिस स्टेशन रुपईडीहा व नवाबगंज को बरामद शराब सहित सुपुर्द कर दिया गया है।
रिपोर्ट – रईस अहमद