क़स्बा रुपईडीहा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हुई बैठक

admin
By
admin
2 Min Read

रुपईडीहा(बहराईच)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक बैठक बृज नरेश श्रीवास्तव के घर पर आहूत की गई बैठक में आदर्श थाना रुपईडीहा के क्राइम इंस्पेक्टर अमित तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । कार्यक्रम में निरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक केशव राव बलि राम हेड गेवार व दुतीय संस्थापक माधव सदाशिव गोलवरकर की  द्वितीय सर संघ संचालक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया सरस्वती बिद्या मन्दिर के प्रचार्य अनुज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि संघे शक्ति युगे युगे अर्थात यदि आपका संगठन बिशाल और बृहद है तो युग युगान्तर तक आपके संगठन द्वारा समाजपयोगी कार्यों को आप कर सकते है जिससे समाज का उत्थान हो सके समाज के कुरूतियों को दूर करने वाले क्रांतिकारी ऊर्जावान होकर समाज के बिकाश के साथ साथ देश का बिकास कर सके । बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवंम राष्ट्रीय बजरंग दल बहराईच के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया । अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राम परस सिंह ने भी संगठन की बिचार धाराओं को साझा किया । उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जनपद बहराईच इकाई ने केंद्र सरकार से महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये जाने की मांग की है जिसमे त्वरित फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए ।

बैठक में राम चरन कश्यप मन्त्री अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, नगर अध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा, अनुज सिंह प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, निरीक्षक क्राइम अमित तिवारी , संतोष शुक्ल, बीना श्रीवास्तव स्वयं सेविका महिला संगठन आदि शामिल रहे ।

रिपोर्ट :- रईस

Share This Article