एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज – NewsKranti

एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

admin
By
admin
1 Min Read

गुना मध्य प्रदेश :- मिली जानकारी अनुसार महिला महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश से जा रही थी जिसके बाद उसे रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई बीनागंज स्वास्थ केंद्र में  भर्ती कराया गया में  था जहां उसकी जांच की गई एवं उसकी रिपोर्ट भेजी गई रिपोर्ट आने के बाद महिला पॉजिटिव बताई गई ।। महिला अब जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है एक और महिला जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसका महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश जाते समय  गुना में एक्सीडेंट हुआ था उसे ग्वालियर रेफर किया गया था ग्वालियर में उसका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव बताई गई है ग्वालियर में एडमिट है पर वह गुना से रेफर हुई थी इसलिए गुना का नाम आ रहा है

रिपोर्ट इदरीस खान

Share This Article