विदिशा मध्य प्रदेश :- सिविल लाइन और कोतवाली थाना की पुलिस का संयुक्त अभियान के तहत कोतवाली थाना अंतर्गत लोहंगी पहाड़ी के नीचे सात युवक भंडारी ज्वेलर्स पर डकैती करने की योजना बना रहे थे शनिवार और रविवार की देर रात 1:30 बजे के लगभग इसकी सूचना जैसे ही मुखबिर के जरिए पुलिस को लगी एसपी विनायक वर्मा ने दोनों थाने सिविल लाइन और कोतवाली के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 2 टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए रात में ही दोनों टीमों ने घेराबंदी कर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से देशी कट्टा तलवार रोड और डंडे आदि भी जप्त किए गए हैं…. कोतवाली थाने में सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि सातों आरोपी विदिशा के ही निवासी हैं जिनमें छह आरोपी करिया खेड़ा रोड के और एक आरोपी अय्यप्पा मंदिर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है सभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।