लड़के ने गाय के साथ की अश्लील हरकत

admin
By
admin
2 Min Read

चाचौड़ा(गुना):- माली मोहल्ले में एक लड़के ने गाय के साथ की अश्लील हरकत । चाचौड़ा नगर के वार्ड नंबर 3 माली मोहल्ले में एक लड़के के द्वारा गाय के साथ की गई अश्लील हरकत हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके चलते चाचौड़ा पुलिस के द्वारा उक्त आरोपी समर खान उर्प कालू खान पुत्र फकरु खान को पहचानकर रातों-रात पकड़ गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस प्रशासन ने उक्त आरोपी के खिलाफ चाचौड़ा पुलिस के द्वारा धारा 377 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले के कस्बा चाचौड़ा में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया था।  इस घटना पर से घटना के आरोपी समर खान उर्फ कालू (गूंगा) पुत्र फकरु खान निवासी चाचौड़ा के विरुद्ध थाना चाचौड़ा में अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गुना तरुण नायक द्वारा  प्रकरण के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी चाचौड़ा निरीक्षक राकेश गुप्ता को सख्त निर्देश दिए गए। इस कङी में थाना चाचौड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की थाने पर रिपोर्ट के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि घटना के आरोपी समर खान के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए मुस्लिम समाज चाचौड़ा द्वारा भी एक ज्ञापन थाना प्रभारी चाचौड़ा को दिया गया है।

  • रिपोर्ट :- इदरीस खान मंसूरी
Share This Article