विदिशा मध्य प्रदेश:- खेतों में फसल कट चुकी है और किसान का काम भी खेत से फिलहाल खत्म सा हो गया है, लेकिन आज भी 41 डिग्री तापमान में किसान कोई न कोई काम मे अपनी खेती के व्यस्त हैं । उसी दौरान खेत में कटी फसल की नरवाई बाले खेत से ली गई तस्वीर बड़ी रोचक है । आज भी बच्चों हो या बुजुर्ग सभी के लिये आकर्षन का केंद्र इंद्रधनुष नई ऊर्जा और जीवन मे नए रंग विखेरता है । कोरोना महामारी की दहशत से जहाँ पूरी दुनिया डरी सहमी सी है, तो वही प्रकृति अपनी कलाकृति से किसान और आम लोगों के मन को मोहित कर देने बाले चित्रण कर रही है । ग्राम वनड़वा निबासी किसान सन्दीप रजक बताते हैं कि इस तरह के चित्र जब गांव में कोरोना महामारी के वक्त दिखते हैं, तो गांव में चर्चा का विषय बन जाता है । कोरोना महामारी के कारण हमारा पूरा गांव लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने गांव में सिर्फ जरूरी काम से ही निकल रहा है बांकी सब घरों में रह कर नियमों का पालन कर रहा है ।।
रिपोर्ट घनश्याम रजक