विदिशा मध्य प्रदेश:- समय-समय पर लॉकडाउन में दिए गए छूट के उपरांत यह देखने में आया की अपराधों में वृद्धि हो रही है जिसके मुख्य कारणों में शराब/नशीले पदार्थों का सेवन आदि भी शामिल है।
इसी को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक, जिला विदिशा के मार्गदर्शन में एक अभियान दिनांक 16 मई 2020 से शुरू किया जा रहा है। समस्त थाना प्रभारी इस अभियान के अंतर्गत जुआ/सट्टा/शराब/नशीले पदार्थ/आर्म्स के अवैध परिवहन अथवा संचालन पर थाना स्तर पर कार्रवाई कर जानकारी प्रतिदिन रात्रि 12:00 बजे तक कंट्रोल रूम को भेजेंगे। जिसका मूल्यांकन पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर क्राइम ब्रांच अथवा अपनी टीम को भेजकर धरपकड़ की कार्यवाही कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ/सट्टा/शराब/नशीले पदार्थ/आर्म्स के अवैध परिवहन/संचालन/तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाना है जिससे अपराधों में नियंत्रण स्थापित हो तथा पुलिस का ध्यान कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर ही केंद्रित रह सके।
इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के०एल० बंजारे के अधिनस्थ उप पुलिस अधीक्षक बी०बी० शर्मा के द्वारा किया जाएगा जिनकी टीम में परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक थानेदार तथा आरक्षक रहेंगे जो इस अभियान को मॉनिटर करेंगे एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करेंगे।
प्रत्येक तीन दिवस के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान की कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारियों का मूल्यांकन होगा। निकृष्ट परफॉर्मेंस वाले थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही की जाएगी तथा अच्छे परफॉर्मेंस वाले थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी एवं पुरस्कार दिया जाएगा।
रिपोर्ट घनश्याम रजक