पत्रकार से मारपीट व प्रकरण दर्ज से नाराज पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा – NewsKranti

पत्रकार से मारपीट व प्रकरण दर्ज से नाराज पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन (मध्य प्रदेश) :- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर गत 9 मई को सीहोर के रानी मोहल्ला क्षेत्र में कोरोना कवरेज दौरान पुलिस द्रारा बर्बरता पूर्वक मारपीट एव झूठा प्रकरण दर्ज की घोर निंदा करते हुए । रायसेन जिले पत्रकारों ने शनिवार को एडीएम अनिल डामोर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूरा मामला यह है कि दैनिक स्वतंत्र समय समाचार पत्र के सीहोर जिला ब्यूरो चीफ पवन विश्वकर्मा विगत 9 मई को कोरोना कवरेज पर रानी मोहल्ला क्षेत्र में थे जहॉ पुलिस द्रारा पत्रकार के साथ बर्बरता पूर्वक लात घूसो एव बंदूक की बट से मारपीट की गई जवकि पवन विश्वकर्मा  चिल्ला चिल्ला कर कहते रहे कि मैं पत्रकार हूं परंतु पुलिस ने मारपीट के बाद झूठा 151 का प्रकरण भी दर्ज किया इस घटना की रायसेन जिले के पत्रकारों द्रारा घोर निदा करते हुए मुख्यमंत्री से घटित घटना की निष्पक्ष जांच कर सीहोर के रानी मोहल्ला थाने के टीआई सहित लिप्त पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की। साथ चेतावनी दी कि यदि सीहोर के पत्रकार पवन विश्वकर्मा को उचित न्याय नही मिला तो प्रदेश के पत्रकारों को पुलिस प्रशासन के विरुद्ध मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश की तहसील स्तर तक आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौपते समय कोविड 19 कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।

ज्ञापन देने वालो में रायसेन जिले के पत्रकार मथुरा रजक, बारेलाल सूर्यवंशी, तिलक शाक्या, राहुल मालवीय मौजूद थे।

रिपोर्ट राकेश मालवीय

- Advertisement -
Share This Article