झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की सेहत से खिलवाड़

राजगढ़:- नजदीक मेन रोड पर स्थित झोलाछाप डॉक्टर हैदर अली का क्लीनिक मकान में पुराना बस स्टैंड पर मां भद्रकाली माता मंदिर के सामने अंदर मकान मे लगभग 20 वर्षों से संचालित है झोलाछाप डॉक्टर हैदर अली की स्वास्थ्य विभाग के जवाबदार अधिकारियों की सांठगांठ के कारण कई बार शिकायत की गई परंतु एक बार भी कार्यवाही नहीं हु। या राजस्थान में झालावाड़ जिले का हिम्मतगढ़ गांव का निवासी है जो रेड जोन में आता है यह अपने गांव कभी भी कच्चे रास्ते से कोरोनावायरस महामारी में आता जाता रहता है झोल छाप डॉक्टर हैदर अली के यहां पूर्व में कई बार रात्रि के समय जमाती यो का  आना-जाना देखा गया है जिससे  कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है। प्रशासन शीघ्र ध्यान देकर महामारी में उचित कार्रवाई करें जिससे मरीजों की जीवन रक्षा हो सके वह कोरोनावामहामारी से बचाया जा सके।।                   यदि समय पर झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई और कोरोना महामारी फैलती है इसका जवाबदार प्रशासन के अधिकारी होंगे प्रशासन के अधिकारी एवं राजनीति समरक्षण के कारण झोलाछाप डॉक्टर के इतने हौसले बुलंद कि फोटो और वीडियो  बनाते समय संवाददाता को डंडे से मारने का संकेत देकर अपने गुप्त अंग काट लेने का संकेत देकर बोला गया तुम क्या बिगाड़ सको जो बिगाड़ लेना

रिपोर्ट:- होकम मालवीय

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...