स्लग-तुलाई की समस्या को लेकर किसानों ने किया नेशनल हाइवे पर चक्काजाम

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन (मध्य प्रदेश):- एंकरइंट्रो-ज़िले के उदयपुरा में चना उपार्जन केंद्र प्रबंधक की लापरवाही के चलते केंद पर न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसानों के लिए कोई व्यवस्था है किसान तपती धूप में चार दिन से  अपनी उपज तुलवाने के लिए इंतजार कर रहे थे पर केंद्र सर्वेयर और प्रबंधन की मनमानी से तुलाई करने एवं टोकन न मिलने से नाराज किसान सड़क पर उतर आए और नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर दिया।वही तहसीलदार के आश्वासन के बाद माने किसान।

Vo-रायसेन जिले के उदयपुरा के पास सतेहरी स्थित वेयर हाउस चना उपार्जन केंद्र पर किसानों की तुलाई और टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर लगाया जाम।वही इस वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए बिजली पानी और जगह से लेकर कोई व्यवस्था नहीं है  इसके बावजूद यहां पर उपार्जन केंद्र बनाया गया जिसका खामियाजा अब किसान भुगत रहे है वही किसान लगभग तीन चार दिन अपनी उपज को तुलवाने के कड़कड़ाती धूप में इंतजार कर रहे थे पर सर्वेयर की मनमानी के चलते पहले से आये हुए किसानों की उपज न तोलकर पक्षपात कर बाद में आए हुए किसानों की उपज को तोला जा रहा था जिससे नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्काजाम कर सर्वेयर एवं केंद्र प्रबंधक पर कार्यवाही की माँग की।वही उपार्जन केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही किया जा रहा है वही मोके पर पहुँचे तहसीलदार और टीआई के आश्वासन पर किसान माने और चक्काजाम खत्म किया।।

रिपोर्ट- आशीष रजक

Share This Article