उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है

admin
By
admin
1 Min Read

रायसेन (उदयपुरा) :- एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत, तहसीलदार अवधेश यादव, नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी ने व्यवस्थाओं के चलते लिया उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अंडर कंस्ट्रक्शन कोरोना हॉस्पिटल का जायजा

आज दिनांक को देवरी से लौटते समय एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत कुछ पलों के लिए उदयपुरा रुके! देवरी से लौटते समय उदयपुरा पहुंचते ही संकल्प संस्था और रोगी कल्याण समिति के द्वारा बनाई जा रही कोरोना हॉस्पिटल का जायजा लिया मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संकल्प संस्था और रोगी कल्याण समिति का यह अच्छा प्रयास है .जिले में प्रेरणा का प्रतीक बना है यह कोरोना हॉस्पिटल और साथ ही बृजेंद्र सिंह रावत ने संकल्प संस्था और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उदयपुरा के इस प्रयास की काफी सराहना की और बताया कि जल्द ही 1 हफ्ते के अंदर यह लोगों की सेवा के लिए खोल दिया जाएगा जो कि सर्व सुविधाओं से लैस होगा. इस हॉस्पिटल में गंभीर रूप से खांसी जुकाम बुखार जैसे पीड़ित लोगों का इलाज होगा

रिपोर्ट :- आशीष रजक

Share This Article