कुंभराज गुना (मध्य प्रदेश) :- गौरतलब है कि जब से कोरोना का संक्रमण देशभर में छाया हुआ है तो कुंभराज क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है लेकिन इस संक्रमण को लोगों तक पहुंचने से रोकने में पुलिस महकमे का खासा योगदान रहा है जोकि बेहद ही सराहनीय है, इसी को मद्देनजर रखते हुए आज जमीअत उलमा ए हिंद जिला गुना की टीम ने कुंभराज थाने पहुंचकर कुंभराज थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा एवं तहसीलदार अतुल शर्मा सहित पूरे स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही साफा बांधकर उनकी हौसला अफजाई की, यहां जमीयत के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को हर तरीके के सहयोग की बात भी कही,
इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष काजी मोहम्मद अनीस रहमानी, जमीयत कुंभराज के अध्यक्ष इदरीस मंसूरी , उपाध्यक्ष साजिद खान पठान (अंजुमन इस्लाम कमेटी सदर) , सचिव अब्दुल माजिद नदवी, मीडिया प्रभारी इदरीश पठान, पूर्व सदर रियाज मंसूरी उर्फ जुगनू भाई, जाकिर राइन आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उक्त कार्यक्रम को संपन्न किया.
रिपोर्ट इदरीश मंसूरी