जरूरतमंदों को बांटी खाद्य गयी सामग्री

admin
By
admin
2 Min Read

कुंभराज(गुना):- गुना जिले के राघोगढ़ मे कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान गरीब तपके जरूरतमंद लोगों को उक्ताशय की जानकारी देते हुए गुना जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष काजी मोहम्मद अनीस रेहमानी ने बताया कि हमेशा मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा इसी को लेकर आज जमीयत उलमा ए हिंद जिला गुना की जानिब से मदरसा जामिया इस्लामिया नूरु उल उलूम बरखेडी मेवाती वार्ड नबंर 12 राधोगढ मे सभी धर्म के लोगों में खाद्य सामग्री वितरण की गयी सामान वितरण करने मे मोजूद रहे काजी मोहम्मद अनीस रहमानी और उनकी टीम ताहिर खान बरखेडी, शानू भाई आयशा मस्जिद के सदर संडा कालोनी, मुंजी भाई बरखेडी, और जमीयत की टीम के लोग इसी तरह से गुना, आरोन, कुंभराज,चाचौड़ा इन सभी जगह सामान वितरण कर रहीं हैं बताया कि जमीयत उलमा की जानिब से जरूरतमंदों को लोक डाउन के दौरान लगातार खाद सामग्री का वितरण किया जा रहा है, आज यह खाद्य सामग्री का वितरण राघोगढ़ क्षेत्र में किया गया, इससे पहले उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में सामग्री वितरित की जा चुकी है साथ ही उन्होंने लोक डाउन के दौरान सभी लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की है।

रिपोर्टर – इदरीश मंसूरी

Share This Article