मुस्लिम समाज गुना के अभियान Say no to Eid shopping मैं लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

admin
By
admin
2 Min Read

कुंभराज,गुना मध्यप्रदेश :- जैसा की आपको विदित है कि देशभर में लोग डाउन 4.0 चल रहा है जिसके तहत लगभग ज्यादातर जगहों की बाजारें तो बंद है, लेकिन जो जगहैं ग्रीन जोन में आती है वहां पर कुछ शर्तों के साथ बाजारों को खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा यहां भी अभी टला नहीं है, इस खतरे को देखते हुए मुस्लिम समाज गुना ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए *Say no to Eid shoping* नामक एक अभियान चलाया है, जिसके तहत हर एक युवा को यह समझाइश दी जा रही है कि वे इस ईद के लिए शॉपिंग ना करें और ना ही यह शॉपिंग या खरीदी आदि करने के लिए घर से बाहर निकले, बल्कि जो पैसा वह शॉपिंग में खर्च करने वाले थे उस पैसे से वह जरूरतमंदों की मदद करें, इस अभियान में मुस्लिम समाज के युवाओं ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी DP चेंज करके हिस्सा लिया है, लगातार बड़ी संख्या में गुना जिला मुस्लिम समाज के लोग इस अभियान में जुड़ते जा रहे हैं, और अपनी फेसबुक प्रोफाइल चेंज करते जा रहे हैं,_

_वही इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शफीक कुरैशी (काले भाई) ने बताया कि यह अभियान एक जागरूकता अभियान है, ताकि लोग ईद के लिए शॉपिंग के नाम पर घरों से बाहर ना निकले और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें, वहीं उन्होंने बताया की ईद का मतलब खुशी का दिन होता है, और जब पूरा देश एक महामारी से गुजर रहा हो तो कैसे कोई खुशी मना सकता है, बल्कि मुस्लिम समाज की असल ईद तो उस दिन होगी जिस दिन पूरा भारत कोरोनावायरस मुक्त हो जाएगा, अंत में उन्होंने सभी लोगों से घरों में रहकर ही ईद मनाने की अपील की है!

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

Share This Article