कुंभराज, गुना मध्यप्रदेश :- (क्रांति न्युज) गुना में अब तक आये कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों में से कुंभराज का एक तथा गुना शहर का एक व्यक्ति जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिला चिकित्सालय से ठीक होकर आज 14 जून 2020 को डिस्चार्ज कर दिये गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.बुनकर सहित उपस्थित चिकित्सीय स्टॉफ ने इनका तालियों की गड़गड़ाहट, पुष्पाहार एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदन और स्वागत किया
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी