राजगढ़ :- आज जहा पूरा भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है ,वही सारंगपुर तहसील के सेमली धाकड़ गांव के सरपंच की लगातार कई बार शासकीय धनराशि को चपत करने की और कलाबजरी पर बार बार ग्रामपंचायत पांचों और ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति लगाने पर कई बार सारंगपुर जनपद सी,ओ,से शिकायत की गई, और मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत सी,ओ,की टीम ने जब निरीक्षण किया तो पूरी तरह से पाया गया कि सरपंच द्वारा शासकीय शान राशि का दुरुपयोग किया गया ,,और उसी के चलते सरपंच के खिलाफ धारा 92 के तहत केस कायम कर कार्यवाही को विवेचना के लिए जिला पंचायत सी,ओ,को सौंप दिया गया,,और जिला पंचायत सी,ओ,की तरफ से कोई कार्यवाही नही होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ,,न्यूज़ क्रांति,,टीम को ग्रामपंचायत बुलवाया और अपनी परेशानी बताई, खबर के प्रमुखता से चलते ही। सोया हुआ प्रशासन तत्काल जागा और सख्ती दिखाते हुए पंचायत सीओ का तबादला कर दिया गया।
न्यूज़ क्रांति ने प्रमुखता से चलायी थी खबर
- रिपोर्ट :- राजू मालवीय