एटा। डीएम सुखलाल भारती, सीडीओ मदन वर्मा ने शनिवार को अपरान्ह में तहसील एटा सदर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा चिन्हित की गई वृक्षारोपण हेतु चरागाह की भूमि का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम ग्राम पिलुआ में लगभग 7.5 हेक्टेयर, रारपट्टी में 5 हेक्टेयर चरागाह की भूमि पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु कराए गए लगभग 25 हजार गड्डों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पेड़ों की सुरक्षा हेतु खोदी गई खाई को कम से कम तीन मीटर तक खोदा जाए, इसके साथ ही चरागाह की भूमि पर लेमन ग्रास भी लगाई जाए, जिससे कि पौधे अधिक से अधिक सरवाइफ कर सकें।
डीएम, सीडीओ ने मारहरा ब्लाक के सिरसा टिप्पू स्थित वन विभाग की नर्सरी का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नर्सरी में नीबू, कंजी, अमरूद, सागौन, यूकेलिप्टस, अनार, पपीता, आंवला, आरकेसिया, कठसागौन, अगस्त आदि विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जाए, जिससे कि वे वृक्षारोपण के समय बेहतर ढंग से उपयोग में लाए जा सकें। बदरिया स्थित गांधी उपवन में गत वर्ष कराये गए वृक्षारोपण का भी जायजा लिया, जहां काफी संख्या में पौधे सरवाइफ पाए गए।
इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, डीएफओ अखिलेश पाण्डेय, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, एडीआईओ मिथलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट :- अनेश कुमार