कुंभराज, गुना (मध्य प्रदेश) :- गुना पुलिस अधीक्षक तरुण कुमार नायक अपने कुछ स्टाफ के साथ मृगवास नगर में पहुंचे इस दौरान गुना पुलिस अधीक्षक तरुण कुमार नायक ने मृगवास के पवन काबरा के सुपुत्र निकुंज से की चर्चा इस दौरान एसपी तरुण कुमार नायक ने निकुंज काबरा से चर्चा के दौरान पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनोगे।
तो निकुंज ने जवाब दिया कि सर मैं भी एसपी बनना चाहता हूं। और इसके साथ ही एसपी ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु भी नन्हे बालक निकुंज से चर्चा की जिस पर निकुंज ने बखूबी जवाब देते हुए कहा कि सर कोरोना एक वायरस से जो की बहुत खतरनाक है।
इससे मौत भी हो रही है और इसका बचाव यही है कि हमको अपने नाक और मुंह को ढक कर रखना चाहिए एसपी ने नन्हे बालक की इस बात को सुनकर बालक को अपनी गाड़ी में से एक मार्क्स निकालकर सप्रेम भेंट किया और खाने के लिए कुछ केले भी दिए।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी