इंट्रो :- एक तरफ मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना कर रहे हैं। वही रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील में प्रेम कंस्ट्रक्शन के द्वारा मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत रोड निर्माण में किया जा रहा है खूब भ्रष्टाचार।
V/o एक तो मध्यप्रदेश में सड़कों के बजट को लेकर पहले से ही काफी परेशानियों का सामना करके सड़को का निर्माण बड़ी मुश्किल से हुआ था किन्तू मुख्यमंत्री पेयजल योजना के चलते नगर उदयपुरा की सारी सड़को को उखाड़ दिया गया।उखाड़ दिया ये अच्छी बात है।
पर मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होने के पश्चात शासन, प्रशासन ने जिस प्रेम कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को जिम्मेदार दी उसके द्वारा नगर उदयपुरा में जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वो पूर्ण रूप से गुडवत्ता हीन बनाई जा रही है।
इस बात को स्वयं नगर परिषद के अधिकारी cmo संजय दीक्षित ने स्वीकार की.अब प्रश्न यह उठता है। कि आखिरकार कार्यवाही करे तो करे कौन.वहीं इस पूरे मामले पर प्रेम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार मोहन कुमावत कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
पूर्व और वर्तमान मैं उदयपुरा के कई नगर वासियों ने संबंधित ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता हीन काम के बारे में अवगत भी कराया है। परंतु आज दिनांक तक इसमें कोई सुधार नहीं आया बल्कि 4 दिन पहले बनी सड़कें पहली बारिश में ही उखड़ गई हैं।
और साथ ही साथ निर्माण कार्य में 12 तसला गिट्टी और 12 तसला रेत में केवल एक तसला सीमेंट मिलाई जा रही है। जोकि मापदंडों के अनुरूप नहीं है। साथ ही साथ ना सड़कों की धसाई की जा रही है। और ना ही कच्चे-पक्के माल का सही अनुपात में उपयोग किया जा रहा है।
केवल ऊपर 2 या 3 इंच पर ही रोड का निर्माण कर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएम बृजेंद्र रावत का कहना है। कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। जांच समिति बनाकर उक्त पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उक्त कंपनी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट आशीष रजक