गुना :- जिले के कुंभराज नगर में दिनांक 21/06/2020 एक नाबालिग लड़की (खुशबू) की लाश कुएं में मिली थी।
जिससे नगर में सनसनी फैल गयी थी जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था।
जिसके चलते नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस को एक अल्टीमेटम भी दिया था।
और आज पुलिस द्वारा नगर के जिम्मेदारों को जो जानकारी दी गई उस से कोई भी संतुष्ट नहीं हुए।
आज नगर के सभी नागरिकों ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाल जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए नाबालिक खुशबू को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की,
कैंडल मार्च का प्रारंभ निचला बाजार खाराकुआ से होकर गुरु महाराज मंदिर पर समाप्त हुआ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कासट ने कहा कि हम इस तरह की घटना नगर में बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि परिवार वाले संतोष नाम के लड़के का बोल रहे हैं।
तो उस से सख्त से सख्त पूछताछ की जाए एवं निष्पक्ष जांच की जाए फिर से नगर मैं इस तरह की घटना दोबारा उत्पन्न ना हो अगर पुलिस अपना सही काम नहीं करती है तो हम थाने का घेराव करेंगे और दोबारा उग्र आंदोलन करेंगे जब तक नाबालिक बच्ची (खुशबू) को न्याय नहीं मिलता है।
तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। क्योंकि पुलिस ने जांच में बताया के लड़की की पानी में डूबने से मौत हुई है उससे हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं है।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी