गुना :- जिले के कैंट थाना अंतर्गत एक गैरेज में रखी
पिकअप गाड़ी के अंदर चौकीदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र में कस्तूरबा
नगर एबी रोड में एक गैरेज में रखी पिकअप गाड़ी के अंदर गैरेज के चौकीदार ने
फांसी लगा ली।
चौकीदार का नाम तखत सिंह पुत्र गणपत लाल अहिरवार निवासी मृगवास
जिला गुना है। चौकीदार के फासी लगाने का कारण अज्ञात है। रात्रि में चौकीदार
ने गैरेज बंद कर दिया था।
सुबह चौकीदार ने जब गैरेज नही खोला तो, गैरेज मालिक
को शंका हुई और आसपास से गैरेज में झाकर देखा तो चौकीदार फांसी पर लटका हुआ था।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी