उदयपुरा :- आज दिनांक 25 जून 2020 को तहसील परिसर में समस्त रजक समाज ने राष्ट्रपति के नाम उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा है। और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है।
कि विगत 20 जून 2020 को ग्राम उतका थाना देवरी जिला रायसेन मध्य प्रदेश में दलित रजक समाज की नाबालिक लड़की रोशनी रजक उम्र 14 वर्ष पिता श्रीपति राम रजक ने गांव के ही निवासी गोलू राजपूत की शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना के कारण अपने ही घर पर फांसी लगा ली थी।
मृतिका की नाबालिक बड़ी बहन राजकुमारी रजक परिजनों एवं एडिशनल एसपी के अनुसार उक्त आरोपी लगातार डेढ़ 2 महीने से मृतिका रोशनी रजक के साथ बलात्कार कर रहा था।
जिसके कारण मृतिका रोशनी रजक ने परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया समस्त रजक समाज ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के समक्ष तीन मांगे रखी गई है।
जो निम्नलिखित हैं सर्वप्रथम ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। कि आरोपी गोलू राजपूत को केवल और केवल फांसी की सजा हो ज्ञापन के माध्यम से दूसरी मांग है कि इस पूरे प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए तीसरी मांग है।
कि पीड़ित परिवार को 2000000 की आर्थिक सहायता एवं परिवार के किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जावे उक्त तीनों मांगे पूरी ना होने पर संपूर्ण रजक समाज सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाहर राजू मालवीय संजय मालवीय रूपसिंह मालवीय यशवंत मालवीय अभिषेक बाथरे मानसिंह बाथरे गरीब दास मालवीय बचन मालवीय शंकर मालवीय महेश मालवीय प्रकाश भारके राजेश भारके हरदयाल भारके गोलू मालवीय मुन्ना लाल रजक परमानंद रजक एवं समस्त रजक समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आशीष रजक