कुंभराज (गुना मध्यप्रदेश) :- आज कुंभराज नागरिक मंच द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय गुना को एक ज्ञापन तहसीलदार अतुल शर्मा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में बताया गया कि 2 दिन पहले कुंभराज में एक छोटी बच्ची दवाई लेने दुकान गई थी।
जो अचानक लापता हो गई और अगले दिन उसका मृत शरीर कस्बे के पास के कुएं में पाया गया ।जो कि बेहद दर्दनाक है ,दिन प्रतिदिन इस तरह की अमानवीय घटनाओं के बढ़ने से बच्चियों के माता-पिता के मन में डर और दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है ।
आज पूरा देश महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों की आग की लपट में है और ऐसी अपराधिक घटनाएं छोटे-छोटे शहरों कस्बों में होना चिंता का विषय भी है इन घटनाओं से समाज में दहशत और असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है ।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस घटना की निष्पक्षता से जांच की जाए ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए , व घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार शराब, नशा ,अश्लीलता पर रोक लगाई जाए।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी