पाटी:- थाना क्षेत्र में एक युवती 24 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि में बड़वानी पीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत करती थीं। लॉक डाउन के चलते में अपने गांव आई हुई थी।
21 अप्रैल की रात में बाथरूम के लिए में घर के बाहर निकली तो अचानक होली फलिया देरवालीया निवासी काशीराम पिता धुलिया आया गया, जो कि मेरे घर के पास ही रहता है।
इस दौरान काशीराम मेरा हाथ पकड़कर शादी करने की बात कहकर रोसमाल के जंगल तरफ जबरदस्ती पैदल ले गया, जंगल में ले जाकर मेरी बिना मर्जी के जबरन बलात्कार किया। फिर सुबह वापस घर ले आया और धमकी दी कि यह बात किसी को मत बताना, नही तो जान से मार दूंगा।
पुलिस ने मामला दर्ज किया था, वही आरोपी मौके से फरार था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी, एसआई पिंकी सिसौदिया ने बताया कि 64 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने ग्राम ओसाडा से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।
पुलिस ने आरोपी का नाम काशीराम पिता धुलिया जाति बारेला उम्र 40 निवासी होली फलिया देरवालीया का होना बताया।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी