इंट्रो :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहे कितना ही दलित और महिला उत्थान की बातें कर ले पर मध्यप्रदेश में नहीं रुक रहा दलित और महिलाओं पर अत्याचार ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम उतका कहां है।
जहां 13 वर्षीय दलित छात्रा ने अपने ही घर पर फांसी लगा ली परंतु मृतिका के परिजनों का आरोप है। कि गांव के ही दबंग लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है।
वॉइस ओवर……मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम उतका कहां है।
जहां 13 वर्षीय दलित छात्रा ने अपने ही घर पर फांसी लगा ली परंतु मृतिका के परिजनों का आरोप है। कि गांव के ही दबंग लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है। मृतिका कक्षा सातवीं की छात्रा थी साथ ही पिता ने हत्या के साथ-साथ ₹100000 और जेवर लूटने की बात भी मीडिया को बताई।
वहीं दूसरी ओर मृतिका के भाई ने बताया कि दिनांक 20 जून को घर के सभी सदस्य मूंग काटने के लिए खेत पर गए हुए थे। घर पर केवल मृतिका थी जब मूंग काटकर शाम को लगभग 5:00 से 6:00 घर पहुंचे तो देखा। कि उनकी लाडली बहन फांसी के फंदे पर टंगी हुई मिली।
मृतिका के पिता ने बताया कि उतका निवासी गोलू राजपूत बार-बार घर आता था। और धमकी देता था.मामला बड़ा ही संदेहास्पद बना हुआ है। क्योंकि मृतिका का पिता अन्य दो लोगों के नाम भी ले रहा है। साथ ही साथ संदेह और बढ़ गया।
जब 20 जून की शाम की घटना की जांच होते होते 21 जून शाम 5 बजे मृतिका का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन बहुत डरे और सहमे हुए हैं मृतिका के पिता ने मीडिया को बताया। कि कुछ लोग घर पर बार-बार आकर उन्हें धमकी दे रहे हैं।
कि किसी का नाम नहीं बताना नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को भी मार डालेंगे.पोस्टमार्टम के दौरान कई बार परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। और पुलिस प्रशासन के सामने बात रखी। कि पहले उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कीजिए इसके बाद हम पोस्टमार्टम कराएंगे दो-तीन घंटे चली।
बहस के बाद रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने परिजनों से बात की,एसपी मोनिका शुक्ला ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हत्या में यदि कोई व्यक्ति सन लिप्त है। तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए।
तैयार हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद 21 जून 2020 को ही मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब आगे देखते हैं। कि आखिर पुलिस प्रशासन कब तक इस गुत्थी को सुलझा पाता है।
रिपोर्ट आशीष रजक