कुंभराज, चांचौड़ा :- गुना जिले की चाचौड़ा तहसील मुख्यालय सहित बीनागंज नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई। जोरदार बारिश जिसके कारण गर्मी से लोगों को मिली राहत एवं बारिश होने से किसानों के चेहरो पर मुस्कान गर्मी से परेशान लोगों के द्वारा बताया गया।
कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी तेज पढ़ रही थी। एवं दिन में सूरज की जो तपीश थी। वह आग के गोले के समान महसूस हो रही थी आज जो बारिश हुई है। वह अच्छी हुई है इससे कुछ हद तक ठंडक हो जाएगी एवं इसके साथ ही हरीश विश्वकर्मा ने बताया कि पानी अच्छा गिरा है।
इससे थोड़ी गर्मी में राहत मिली है। क्योंकि गर्मी काफी तेज पड़ रही थी यह पानी गिरने से थोड़ा मौसम ठंडा हुआ है अब थोड़ा अच्छा भी लग रहा है। अन्यथा गर्मी के कारण बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी और ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग के द्वारा बीच-बीच में बिजली भी काटी जा रही थी। जिससे गर्मी सहन करना बहुत मुश्किल हो रहा था। लेकिन आज जो बारिश हुई है उससे कुछ हद तक जरूर राहत मिली है और मौसम भी ठंडा हुआ है।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी