कुंभराज, चांचौड़ा (मध्यप्रदेश) :- चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मण सिंह ने भू माफियाओं के खिलाफ लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। एवं इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें विधायक लक्ष्मण सिंह बोल रहे हैं।
कि भाइयों बहनों नमस्कार मैं गुना जिले के प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं। बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने भू माफिया के खिलाफ एवं उसमें लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करी साथियों यह पूरे प्रदेश में समस्या है। जो भोले भाले लोग हैं जो गरीब वर्ग है।
जबरन बलपूर्वक षड्यंत्र करके और राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त करके यह भू माफिया के लोग उनकी संपत्ति और जमीन हड़प लेते हैं। अब समय आ गया है इनके खिलाफ खड़े होने का एवं आवाज उठाने का और मैं बहुत जल्दी मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने वाला हूं।
इस तरह की शिकायतों के लिए एक अलग पोर्टल बनाएं और उस पर कार्रवाई करें यह लोग राजनीतिक संरक्षण प्राप्त करते हैं। और यह कोई गरीब या मध्यमवर्ग परिवार के बच्चे नहीं करते हैं। बल्कि सक्षम और अधिक धनवान वर्ग के बच्चे करते हैं। और भोले भाले वर्ग और परिवार के बच्चों को राजनेताओं के बच्चों को हौसला देकर एवं बहला फुसलाकर और ब्लैकमेल करके उनका संरक्षण ले लेते हैं।
और यह कार्यवाही ऐसे ही चलती रहती है। तो आइए हम सब मिलकर इनसे अपना हक वापस ले अपनी जमीन वापस ले अपनी संपत्ति वापस लें। और सब एक होकर एक संदेश पूरे प्रदेश में भेजें।
कि हम इस तरह की तत्वों से लड़ेंगे और हमारी संपत्ति हमारी जमीन किसी को लेने नहीं देंगे मैं हमेशा आपके साथ हूं। साथ रहूंगा और अनुकूल समय में मैं पूरे प्रदेश का दौरा करके और इस समस्या से हम लोग सब लड़ेंगे
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी