मध्यप्रदेश :- कालापीपल से कुरावर रोड पर खरदोनकलॉ के पास बड़ा हादसा प्याज से भरी गाडी़ पलट गई यहा पर पुलीया निर्माण विगत चार से पाच वर्षो से चल रहा है। मगर पुर्ण नही हुआ इसके चलते आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। बारीश मे मार्ग भी बंद हो जाता हे मगर प्रसाशन का कोई ध्यान नही।
प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही शायद कीसी बड़े हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्ट राजू मालवीय