राजगढ़ :- जिले में आए दिन कोरोना पोजेटीव की जांच करने के लिए ,सेम्पल,को भोपाल भेज जाता था। वही ज़ीला चिकित्सालय राजगढ़ में आई कोरोना पॉजिटिव चेक करने की मशीन जिसमें 20 सैंपल एक ही दिन में चैक किये जा सकते हैं।
जिसकी ओपनिंग आज फीता काटकर क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर ,जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस यदु की उपस्थिति में किया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी डॉ पीके जैन ने सभी के समक्ष विस्तृत जानकारियां दी।
रिपोर्ट राजू मालवीय