उदयपुरा :- बाजार बैठकि नीलामी आज दिनांक 19 जून 2020 को नगर परिषद उदयपुरा में रखी गई,जिसमें अधिकतम बोली कर्ता अवनीश चौहान द्वारा 1225100 लगाई गई।
नगर परिषद सीएमओ संजय दीक्षित ने बताया कि अवनीश चौहान की स्वीकृति और अधिकार प्रशासक को भेजे जा रहे हैं। उदयपुरा बाजार बैठकी के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया था।
रिपोर्ट आशीष रजक