राजगढ़ :- जिले के खुजनेर में भी आज ,,ख्वाजा मोइन उद्दीन चिश्ती,, रहमतुल्लाह के बारे में गलत टिप्पणी करने पर जगह जगह ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
इसी मौके पर आज ,,न्यूज़ 18,, के एंकर आमिष देवगन के खिलाफ नगर खुजनेर में भी ,मंसूरी समाज, के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरीफ भाई मंसूरी और समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इकट्ठा होकर आज राजगढ़ जिले के खुजनेर थाने पर जाकर थाना प्रभारी (टी.आई.) को ज्ञापन दिया गया।
और न्यूज़ 18 के एंकर आमिष देवगन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
इतने बड़े एंकर होकर भी इतनी घटिया सोच रखते है ,और इतने बड़े वलियों के बारे में गलत टिप्पणी करते हैं जबकि अजमेर शरीफ एक ऐसी जगह है जहां पर ना तो कोई धर्म मन जाता है ,और ना ही कोई (जाति) मानी जाती है।
जहाँ हर धर्म के लोग नेता ,राजनेता, अभिनेता,फिल्मस्टार भी अपनी मन्नते मांगते हैं और वहां से पूरी होती है।
ऐसे ,वलीयो, के बारे में,,न्यूज़ 18,,के एंकर आमिष देवगन के द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया गया इसके चलते हुए खुजनेर थाना प्रभारी (टी.आई.)को ज्ञापन दिया गया।
रिपोर्ट राजू मालवीय