मध्य प्रदेश :- सूत्रों के द्वारा आपको बतादे की हीरालाल जावेद खान का पड़ोसी था और कुछ दिनों से रायसेन अस्पताल में भर्ती था पर इलाज के दौरान हीरालाल का शुक्रवार की रात को निधन हो गया था रायसेन पुलिस और अस्पताल का स्टाफ हीरालाल के परिजनों को खोज रहा था लगभग 4 दिन बीत जाने के बाद हीरालाल के दोस्त जावेद खान हीरालाल की पत्नी जो की मानसिक हालात से कमज़ोर है उसको लेकर अस्पताल पहुंचे जावेद खान थाना कोतवाली टी आई जगदीश सिंह सिद्धू एव प्रशासन की मदद से मांगीलाल का अंतिम संस्कार किया गया।
- रिपोर्ट – राकेश मालवीय