रायसेन :- केश शिल्पीयो के हित कि लडाई लडने के लिए मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद सेन ने सत्याग्रह इंसाफ यात्रा को सांची विधानसभा के जिले रायसेन से प्रदेश महासचिव दीपक सेन के साथ शुरुआत कर दि है। मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के रायसेन जिलाध्यक्ष कमलेश सेन द्वारा आज सांची विधानसभा एवं रायसेन जिले के सभी केश शिल्पी परिवार को सत्याग्रह इंसाफ यात्रा कि शुरुआत कि सुचना देकर यात्रा मे विजय हेतू आशीर्वाद रूप निमंत्रण दिया गया
जिसमे सभी केश शिल्पी परिवार एकत्र होकर विनोद सेन को शुभकामनाएं और सहयोग का भरोसा दिलाया। कमलेश सेन ने बताया सेन समाज पर हो रहे अत्याचार, जातिसूचक टिप्पणी ओर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केश शिल्पीयो को अनदेखा करना अब असहनीय है इसलिए मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद सेन ने सत्याग्रह इंसाफ यात्रा को मध्यप्रदेश के उपचुनाव में होने वाली विधानसभाओं मे समाज को जागरूक करने का शंखनाद सांची विधानसभा के जिला रायसेन से कर दिया है।
केश शिल्पीयो कि मिटिंग मे विनोद सेन ने कहा आज सेन समाज अपने अस्तित्व एवं असिमता की लड़ाई लड़ रहा है । समाज का बहुत बड़ा वर्ग लोगो की केश सज्जा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है । आज भी सेन सामाज के लोगो के पास अपनी आजीविका का कोई स्थायी साधन नही अधिकत्तर लोग भूमिहीन है ।
समाज के लोग आजीविका की तलास व गावों में इस समाज के ऊपर निरंतर बढ़ते अत्याचार के करण शहरों में आकर स्लम वस्तियों में रहकर सलूनो में काम कर रहे है । इनमे से अधिकतर बन्धुयों के पास स्वयं की सेलून भी नही है । जिससे कमाई भी इतनी नही हो पाती की वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नाम लिखाकर पढ़ाई करा सके ,निश्चित रूप से हमारे बच्चों का भविष्य भी अंधकार मय ही है ।
कोविड- 19 वैश्विक कोरोना महामारी ने सेन समाज के व्यवसाय को सर्वाधिक रूप से प्रभावित किया है । आज लॉक डाउन हटने के बाद सैलूनों में ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गई है ,समाज कोरोना के भय से भयभीत है । कोरोना कब तक चलेगा इसका जबाव अभी तक सरकारों के पास नही है । अब समय आ गया है , अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़े अपनी आवाज स्वयं बने ।संगठित होकर सरकार को अपनी संगठित आवाज का एहसास कराये।
प्रदेश के प्रत्येक जिले से समाज के जागरूक बन्धुयों ने ज्ञापन एवं विनती के माध्यम से सरकार को अपनी बात से अवगत कराने का प्रयास किया है । सरकार द्वारा सेन समाज के हित मे अभी तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया है ।इससे इस सरकार की कथनी एवं करनी में खोट नजर आता है ।
बी जे पी की सरकार सेन समाज को पुनः उसी सामंतवादी व्यवस्था दबंगो के घर घर जाकर बाल बनाने के लिए मजबूर कर रही है । शिवराज सिंह यही चाहते है ।यह हम होने नही देगे ।
प्रदेश में सत्याग्रह इंसाफ यात्रा का मुख्य उद्देश्य
स्वजातीय बन्धुयों को संगठित करना
समाज के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए एक मजबूत धरातल खडाकरना ।
सेन समाज की बहुप्रतीक्षित हक की मांग अनुसूचित जाति में शामिल करें सरकार समाज के साथ होने बाले जातिगत भेदभाव एवं अपमान को सख्ती के साथ रोकने के लिए अनुसूचित जाति ,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की तरह कानूनी संरक्षण ।
*कोविड-19 कोरोना वायरस के करण प्रभावित सेलून व्यवसायियों को प्रत्येक माह 10000 /-रुपया आर्थिक मदद ।
* सेन समाज के आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों को आवास एवं स्थाई आजीविका सृजन के लिए कृषि भूमि के पट्टे की मांग करते है
*नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा निर्मित दुकानों में उस क्षेत्र में सेलून व्यवसायियों की संख्या के अनुपात सबसे जरूरत मंद सेलून व्यवसायी को दुकानों का आरक्षण देना ।
*केश शिल्पी, सेलून वालो को विशेष कुशल श्रमिक श्रेणी में रखे एवं जान माल की रक्षा हेतु बीमा करये सरकार बैठक में सांची विधानसभा एवं रायसेन के वरिष्ठ समाज जन मनोहरलार सेन, हरिशंकर सराठे, कुंजीलाल सेन, अयोध्या प्रसाद सेन, शिवनारायण सराठे, धरम सेन, रामस्वरूप सेन, चंद्रेश सेन, नरेश सेन, रामसेवक सेन, संतोष सेन, दीपक सेन, मदनलाल सेन, श्रषि सेन, अवंति सेन, धनश्याम सेन उपस्थित रहे।
इस सत्याग्रह यात्रा मे मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद सेन के साथ महासचिव दीपक सेन, रायसेन जिलाध्यक्ष कमलेश सेन एवं समाजजन ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज का वंदन कर यात्रा को अगले पडाव कि ओर अग्रसर किया।
- रिपोर्ट – राकेश मालवीय