छात्र – छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम – NewsKranti

छात्र – छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

admin
By
admin
2 Min Read

उदयपुरा :- नगर की एक मात्र सी. बी. एस. ई. शैक्षणिक संस्था के विद्यार्थियों ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा कक्षा 10बी में एक बार पुनः अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया है।

इसी तारतम्य में स्कूल की छात्रा अमृता राजपूत ने 92.2% अंक अर्जित करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दीपांशु लोधी 90.8% अंक अर्जित करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह आंशी रघुवंशी ने 90.4% अंक अर्जित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा पूनम रघुवंशी 89.2% अंक , हरिओम रघुवंशी 89.2% अंक चंचल साहू 87.4% आयुष आचार्य 87.2% अंक सुहानी जखनिया 86.2% अंक हर्षित रघुवंशी 84.6% अंक खुशी भार्गव 84.2% अंक कृष्णम धाकड़ 82.2% अंक अर्जित किए।देखा जाय तो स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर एवं 11 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक अर्जित किए।

- Advertisement -

17 विद्यार्थियों ने 70% से ऊपर अंक अर्जित किए। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल संचालक ने मिली सफलता का श्रेय प्राचार्य उपप्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षो के अथक परिश्रम एवं छात्र छात्रों की अनुशशनात्मक अध्ययन शैली को दिया है । गुरुकुल परिवार सभी छत्रा – छत्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

रिपोर्ट आशीष रजक

Share This Article