मध्य प्रदेश :- व जिले में चलाए जा रहे स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ के अभियान के अंतर्गत दिनांक 12/07/20 को थाना सारंगपुर पुलिस ने 14 साल से फरार आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
माननीय न्यायालय सेंधवा जिला बड़वानी के प्रकरण क्रमांक 520/06 धारा 6,7,8,10 पशु क्रूरता अधिनियम में 14 वर्ष से फरार आरोपी अनीस पिता मोहम्मद हतिफ खान निवासी जामा मस्जिद के सामने सारंगपुर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्ववारा गठित टीम द्वारा मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर सारंगपुर से गिरफ्तार कर किया गया। दिनांक 14/07/20 को माननीय न्यायालय सेंधवा जिला बड़वानी के समक्ष पेश किया जावेगा।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती जी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविंद मीणा सहायक उप निरीक्षक जीपी पटेल आरक्षक प्रीतम मीना आरक्षक सतीश परमार आरक्षक अमन खान आरक्षक पवन शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
रिपोर्ट होकम मालवीय