रायसेन :- जिले में रेत के अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने के वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा दिए गए हैं।
ग्राम अलीगंज में रेत के अवैध खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व, खनिज तथा पुलिस विभाग के दल द्वारा रेत से भरे 06 डम्पर जप्त किए गए।
जिले की अलीगंज रेत खदान से अवैध खनन कर रेत का परिवहन किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा रेत से भरे डंपर रोकते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को लायसेंसी बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तथा खनिज अमले द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेत से भरे 06 डम्पर तथा लायसेंसी बन्दूक जप्त करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत ने बताया कि ग्राम अलीगंज में फरियादी मनोज धाकड़ पिता दिलीप सिंह धाकड़ को रेत के डंपर निकालने की बात को लेकर दो व्यक्तियों अतीश सिंह पिता रसाल सिंह सिकरवार तथा मुकेश सिंह सिकरवार पिता रामपाल सिंह सिकरवार द्वारा लायसेंस बन्दूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी गई थी।
मनोज धाकड़ द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर दोनों आरोपियों अतीश सिंह सिकरवार तथा मुकेश सिंह सिकरवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270, 20 धारा 506, 34 भादवि 20, 30 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
यह कार्यवाही एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार श्री राजीव सिंह, एसडीओपी श्री घनघोरिया तथा खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
रिपोर्ट आशीष रजक