घर के बाहर खड़ा हुआ लोडिंग वाहन हुआ चोरी

admin
By
admin
1 Min Read

बड़वानी :- आज सुबह एक बोलेरो पिकप लोडिंग गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अंजड शहर के ठीकरी रोड निवासी कमलेश पिपलिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बिती शुक्रवार रात रोज की तरह अपनी बोलेरो लोडिंग गाड़ी नंम्बर एम पी 13 GA 5304 को घर के सामने खड़ा किया था जिसमें मकान निर्माण करने कि लिफ्ट भी रखी हुई थी लेकिन जब शनिवार सुबह देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी।

गाड़ी को संभावित स्थानों पर ढूंढा लेकिन गाड़ी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मियों आरक्षक प्रशांत सूर्यवंशी व सुमित मिणा और सायबर क्राइम ब्रांच बडवानी के योगेश वाघ ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

और मोबाइल लोकेशन और साक्ष्य जुटाए जा रहै है वहीं आसपास घरों व टोल नाका तलुन के सीसीटीवी कैमरे से चोरी गये वाहन की तलाश शुरू की गई है, उधर थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article