उदयपुरा :- एसडीएम ने दौरा के दौरान लायंस क्लब उदयपुरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स एवं नगर पंचायत उदयपुरा के सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित किए।
इसके बाद एसडीएम विजेंद्र रावत उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने उदयपुरा भारके गार्डन जिसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम बृजेंद्र रावत का काफिला देवरी नगर मैं मॉनिटरिंग के लिए रवाना हुआ।
देवरी से लौटने के बाद एसडीएम बृजेंद्र रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में सेवानिवृत्त हुए गोविंद सिंह सक्सेना के विदाई समारोह में सम्मिलित हुए। एसडीएम बृजेंद्र रावत ने गोविंद सक्सेना के सेवानिवृत्त होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह के दौरान गोविंद सक्सेना का श्री फल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
साथ ही संकल्प संस्था के सदस्यों बृज गोपाल लोया मनोज तोमर सोहेल कुरेशी राम सिंह रघुवंशी के द्वारा सेवानिवृत्त गोविंद सक्सेना को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की गई कार्यक्रम के पश्चात एसडीएम बृजेंद्र रावत की उपस्थिति में हाई डिपेंडेंसी यूनिट उदयपुरा में इलाज करा रहे चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को डिस्चार्ज किया गया।
इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों जोकि अब पूर्णता स्वस्थ है उनको विदाई दी।
इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रजनीश सिंघई कमल राठी संदीप बिश्नोई राजेंद्र पांडे विवेक चक्रधर दिलीप चोकसे ऋषिराज तोमर राहुल रघुवंशी सुरेंद्र पांडे माधव भटेले श्यामू मालानी आदि कर्मचारी अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे।