गुना :- शहर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी के सामने पुरापोषर रोड स्थित ”राम टेकरी” पहाडी को टूरिस्ट स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। ”राम टेकरी” पहाडी के मनोरम प्राकृतिक सौन्दर्य को बरकरार रखते हुए पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए।
जाने आज 31 जुलाई 2020 को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा स्थल भ्रमण कर कार्य योजना बताई गयी। इस मौके पर कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.के. पालीवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, इंदौर के आर्किटेक्ट श्री लोकेश तिवारी, श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री शैलेन्द्र लुम्बा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिसोदिया ने बताया कि ”राम टेकरी” में 5 अगस्त 2020 को ही राम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। राम टेकरी में बने छोटे-छोटे मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं के लिए नवीन मंदिर बनवाए जाएंगे। साथ ही लोग यहां आए और पर्यटन की दृष्टि से आनंद ले सकें, के लिए हनुमान टेकरी से राम टेकरी तक भविष्य में रोपवे, श्रृद्धालु सुगमता पहाडी के उपरी हिस्से तक पहुंच सकें, इस उद्देश्य से अन्य आवश्यक संसाधन एवं व्यवस्थाएं निर्मित की जाएंगी।
मंत्री श्री सिसोदया ने बताया अगले चरण में राम टेकरी की तर्ज पर अन्य दो पहाडि़यों ”लक्ष्मण टेकरी” और ”सीता टेकरी” को भी पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार मौजूद इंदौर के आर्किटेक्ट श्री लोकेश तिवारी ने ”राम टेकरी” पहाडी क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां स्थापित मंदिरों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम द्वारा ”राम टेकरी” को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया कि स्थल का प्राकृतिक सौन्दर्य और हरियाली बनी रहे। इस हेतु निर्माण कार्य कम से कम हो। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। इस उद्देश्य से स्थल के विकास की कार्य योजना बने।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी