रायसेन :- जिले की उदयपुरा तहसील की संकल्प संस्था पर यह चंद लाइने बिल्कुल सटीक बैठती है।भारत देश में जैसे ही कोरोना ने तांडव मचाया चारों तरफ हाहाकार मच गया तब उदयपुरा तहसील की संकल्प संस्था और इस संस्था के सदस्यों राजेंद्र रघुवंशी मनोज तोमर सोहेल कुरेशी राम सिंह रघुवंशी बृज गोपाल लोया सामने आए और कोरोना जैसी भयंकर महामारी मैं अनेकों अनेक सेवाएं मदद की।
हाल ही कुछ दिनों पूर्व संकल्प संस्था द्वारा नगर उदयपुरा में ही लाखों की लागत से निर्मित हाई डिपेंडेंसी यूनिट स्थापित करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई। इस यूनिट में करीब 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया गया।और सफलतापूर्वक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
और इस तरह से इस यूनिट के कारण 4 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली।अभी इस यूनिट में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. इस हाई डिपेंडेंसी यूनिट में संकल्प संस्था कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सुबह और शाम कई एनर्जीटेक ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध करा रही है।
जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एनर्जीटिक पावर मिल सके और वह जल्द स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीतकर वापस अपने परिजनों के पास पहुंच सके क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है। कि जिस व्यक्ति की ह्यूमैनिटी पावर जितनी अधिक होगी उसमें संक्रमण फैलने का खतरा उतना ही कम होगा।
रिपोर्ट आशीष रजक