उदयपुरा :- निवासी विकास श्रोत्रिय पिता राम नरेश श्रोत्रीय उम्र लगभग 17 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय छात्र ने फांसी लगाई थी उस समय विकास के परिजन बाहर गए हुए थे।
विकास विज्ञान संकाय से कक्षा 12वीं का छात्र था, जिसका सोमवार को परीक्षा परिणाम आया था। विकास के अंग्रेजी विषय में 28 नंबर और फिजिक्स की थ्योरी में 17 नंबर आए थे। इस तरह अंग्रेजी और फिजिक्स में फेल होने के कारण विकास बहुत आहत था।
जिसके चलते उसने फांसी जैसा कदम उठाया।मृतक विकास श्रोत्रिय ने एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है जिस को पुलिस ने जप्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विकास श्रोत्रीय कोटा में जेईई मेंस एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास भी हुआ था।
परंतु कक्षा बारहवीं में फेल होने के कारण उसने यह कदम उठाया। बुधवार 29 जुलाई 2020 को मृतक विकास श्रोत्रिय का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। और पूरे प्रकरण को पुलिस ने जांच में लिया है।
रिपोर्ट आशीष रजक