मध्य प्रदेश
-:;दिनांक 29/8/2020 को थाना प्रभारी सुठालिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालूराम दांगी नाम का व्यक्ति ब्यावरा में आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अरुंधति राजावत मय हमराह आरक्षक 491 विनोद एवं आरक्षक 583 सतीश के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर ब्यावरा पहुंचे जहां उक्त व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा उक्त व्यक्ति कालूराम दांगी पिता मोतीलाल दांगी निवासी लसूड़िया थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ का होना पाया गया जो थाना सुठालिया में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 265/2009 धारा 25 आर्म्स एक्ट में 09 साल से फरार चल रहा था। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी उप निरीक्षक अरुंधति राजावत आरक्षक 491 विनोद आरक्षक 583 सतीश त्यागी का विशेष योगदान रहा है
रिपोर्टर:- कमल चौहान