भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा जयस्तंभ चौराहा पर वीर शाहिद मनीष विश्वकर्मा को केंडल ओर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

admin
By
admin
1 Min Read

खिलचीपुर:- नगर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा खुजनेर जिला राजगढ़ के माटी के लाल अमर शहीद जवान मनीष जी विश्वकर्मा को विजय स्तम्भ खिलचीपुर में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 2 मिनट मोन धारण कर वीर शहीद मनीष जी विश्वकर्मा की छायाप्रति पर पुष्पर्पित कर केंडल जलाकर श्रदांजलि दी गयी जिसके बाद संभाग महासचिव ने कहा है की , गर्व है हमे की हम उस जिले से है जहाँ अमर जवान शहीद मनीष जी विश्वकर्मा ने जन्म लिया , ओर जिले में हर घर एक मनीष जी विश्वकर्मा जैसा लाल पैदा हो । जिसमे उपस्थित संभाग महासचिव अमन मकवाना वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष दिनेश राजावत, ब्रजेश मालवीय , डॉ दिनेश कुंदन विधानसभा प्रभारी, तहसील अध्यक्ष नारायण वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष बनेसिंह वर्मा ,तहसील प्रभारी अखिलेश वर्मा, दीपक हुंडिया , पिंटू , ललित बंसीवाल,राजकुमार,बीरम वर्मा उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर:- राजू मालवीय

Share This Article