इंदौर :- मुख्यमंत्री शिवराज सिह चैहान के इंदौर कार्यक्रम के दौरान स्कूल फीस से परेशान महिला समूह पुलिस के लाख मना करने के बाद निकल रहे कफीले के बीच सडक पर पहुंच गई, रोड मे खडी होकर महिलाओं का एक ग्रुप सीएम की गाडी रोकने के लिए मजबूर कर दिया। महिला समूह के फीस संबंधी विषय पर विचार करने को मुख्यमंत्री ने कहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट