सारंगपुर (कूपा):- ग्राम कुपा के किसानों की सोयाबीन मे अफलन नमक रोग लगा तो कहीं किसानों की फसल को कालीसिंध अत्यधिक उफान आने से कहीं किसानों के खेतो में सोयाबीन की फसल मे भारी नुकसान हुआ पूरी तरह से पीली पड़ गई और सूखने की कगार पर आ गई जिसके चलते गांव के किसानों के ऊपर संकट के बादल मुंडारा रहे जिसके निरीक्षण करने सोयाबीन की फसलों का जायजा लेने के लिए हल्का 39 के पटवारी कुलदीप सोनगरा पहुंचे किसानों के खेतों पर गत दिनों क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया गया था जिसमें मौखिक रूप से हल्का पटवारी को आदेशित किया गया था कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करें इसके मद्देनजर रखते हुए हल्का पटवारी द्वारा ग्राम कुपा में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित खड़ी सोयाबीन की फसल के नुकसान का आकलन कर गांव के किसानो एवं पंचों के बीच पंचनामा बनाया गया प्रथम फसल हानि आकलन में सोयाबीन की फसल पूर्णता नष्ट पाई गई जिसका मौका पंचनामा बनाकर उचित कार्यवाही हेतु तो वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जाएगी इस मौके पर अनेक किसान मौजूद रहे बाबूलाल पूर्व सरपंच,धीरजसिह पाल, बालू सिंह वर्मा,लक्षमीनारायण पाल सरपंच,पप्पू सिंह,इंदर सिंह पाल, रामेशवर, बालू सिंह गोपाल सिंह, इंदिरा बाई खटक,देव बाई विश्वकर्मा, देवीसिंह,दौलतसिह,आतमाराम मालवीय,चंद्रसिंह वर्मा,दिनेश पाल, कृपाल सिंह,रामकरण,जितेंद्र, मेहरबान सिंह,ग्राम कोटवार बंसीलाल भीलाला आदि अनेक पीड़ित किसान मौजूद रहे
रिपोर्टर:- होकम मालवीय