वन मंत्री डॉ शाह ने सतधारा में ईको जंगल कैम्प का किया शुभारंभ

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन:- वन मंत्री डॉ शाह ने सतधारा में ईको जंगल कैम्प का किया शुभारंभ

जिले के सलामतपुर में बौद्ध स्मारक के पास स्थित सतधारा में वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा फीता काटकर सतधारा ईको जंगल कैम्प का शुभारंभ किया गया। वन मंत्री डॉ शाह ने कहा कि प्रदेश में ईको-पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इको जंगल कैम्प के माध्यम से पर्यटक प्रकृति से जुड़ सकेंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। ईको जंगल कैम्प में पर्यटकों के लिए रहने, एडवेंडचर्स सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है। यहां आकर बच्चों, नागरिकों को जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को जानने और समझने का मौका मिलेगा। इससे वनों के संरक्षण के प्रयासों में भी सहायता मिलेगी। ईको जंगल कैम्प में ओपन जिम, वाच टावर, पैगोडा, कॉमन डायनिंग एरिया, कैंपिंग चबूतरा आदि का निर्माण कराया गया है। सतधारा में ईको जंगल कैम्प का शुभारंभ करने के पश्चात वन मंत्री डॉ शाह ने बैलगाड़ी में बैठने, रस्सी पर चलने, तीरंदाजी, गेड़ी, बॉस्केटबाल तथा क्रिकेट का आनंद लिया। उन्होंने कैम्प स्थल पर मिट्टी से दिए तथा कलाकृतियां बनाने वाले कलाकारों को 1100-1100 रूपए देने की घोषणा की।

सतधारा स्तूप क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर दूर वनों से घिरे पहाड़ी पर मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 56 लाख रूपए की लागत से ईको जंगल कैम्प का निर्माण कराया गया है। यहां तीन हैक्टेयर क्षेत्र को चैनलिंक जाली से फैंस कर पर्यटकों को प्राकृतिक वातावरण में रहने के उद्देश्य से केंपिंग प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। जिसमें पोर्टबल टेंट लगाकर पर्यटक रह सकते हैं तथा प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।

रिपोर्टर :- राकेश मालवीय

Share This Article