पंचतत्व में विलीन हुवा शाहिद मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर, नगर वासियो सहित परिवार ने दी अंतिम विदाई

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़(खुजनेर):- जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों का सामना करते हुए शहीद हुए खुजनेर के माटी के लाल वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा
का पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंच रहा है जहां उनका पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा अंतिम संस्कार से पहले खुजनेर वासियों ने अपने नगर को बैनर पोस्टर से सजाया और राजगढ़ जिले के कुरावर ,नरसिंहगढ़ ,बोडा ,पचोर में सड़कों पर शहीद मनीष विश्वकर्मा के अंतिम दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी है अंतिम विदाई देने के लिए शहर को सजाया गया है शहीद मनीष विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा जहां पर सांसद रोडमल नागर,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित जिले के सभी विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष शामिल हुवे,
मां भारती के वीर सपूत शहीद मनीष कारपेंटर जी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है खुजनेर को उन पर गर्व है मध्य प्रदेश उन पर गर्व है,मध्य प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश सरकार शहीद मनीष कारपेंटर जी के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि परिवार को भेंट की जाएगी एवं परिवार में आश्रित को शासकीय सेवा में लिया जाएगा और शहीद मनीष विश्वकर्मा जी की प्रतिमा भी बनवाई जाएगी
कश्मीर के पूरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी मनीष विश्वकर्मा जी का पार्थिव शरीर सेना के अधिकारियों और अन्य जवानों की मौजूदगी में भोपाल से खुजनेर लाया गया और उनकी अंतिम विदाई दी गई जिसमें मैं लाखो की तादाद में जनता उपस्थित रही और उनको श्रद्धांजलि दी। और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए शहीद मनीष विश्वकर्मा अमर रहे अमर रहे
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मनीष विश्वकर्मा जी।।

रिपोर्टर:- कमल चौहान

Share This Article