आर्मी के जवानों के साथ भोपाल पहुंचा अमर शहीद का पार्थिव शरीर – NewsKranti

आर्मी के जवानों के साथ भोपाल पहुंचा अमर शहीद का पार्थिव शरीर

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़:- कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर सेना के अधिकारियों और अन्य जवानों की मौजूदगी में एरोप्लेन से भोपाल पहुंचा जहां अब भोपाल सेना के जवानों को सौंप दिया गया बता दें कि यहां आर्मी के जवान सहित विभिन्न अधिकारी आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष को श्रद्धांजलि देंगे इसके बाद सुबह 5:00 बजे ही आर्मी की टीम तिरंगे के साथ उन्हें लेकर कुरावर पचोर के रास्ते खुजनेर तक पहुंचेंगे। बता दें कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सांसद रोडमल नागर पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह नारायण सिंह आमलावे और जिले के विधायकों में बापू सिंह तंवर प्रियव्रत सिंह राजवर्धन सिंह कुंवर कोठार सिंह भी मौजूद रहेंगे जबकि खुजनेर की सारी व्यवस्थाएं पूर्व विधायक अमर सिंह यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार काका देख रहे हैं जबकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी पल पल खुजनेर और भोपाल से जुड़े हुए। जबकि सेना के ब्रिगेडियर भी खुजनेर पहुंचेंगे।

रिपोर्टर:- कमल चौहान

Share This Article