दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में अंजुमन खुद्दाम मौला अली शेरे खुदा संस्था (रजि०) के ऑफिस में आज सुल्तान उल हिन्द हुज़ूर ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रेहमतुल्लाह अलैह की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीष देवगन के खिलाफ आज अंजुमन खुद्दाम मौला अली शेरे खुदा संस्था (रजि०)ने एक प्रेस कॉन्फ्रंस कर अमीष देवगन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने व उनके खिलाफ कानूनी कारवाही करने की मांग की
न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन को सुल्तान उल हिन्द हुज़ूर ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रेहमतुल्लाह अलैह को आक्रान्ता चिश्ती (हमला करने वाला चिश्ती) और लुटेरा चिश्ती विडियो में बोलकर उनकी सख्त तौहीन करते हुए देखा व सुना है जोकि न्यूज़ 18 इंडिया के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट पर भी पड़ा है ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं | एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है | जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों में रोष है और उनके करोड़ो मानने वालों के दिल आहात हुए हैं आज अंजुमन खुद्दाम मौला अली शेरे खुदा संस्था (रजि०) एक प्रेस कांफ्रेंस कर चैनल व इस एंकर की कड़ी मजम्मत की है और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अंजुमन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि अमीश देवगन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज हो वाह चैनल से भी अपील की है कि ऐसे एंकर को तुरंत चैनल से बाहर का रास्ता दिखाया जाए जो कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने का काम कर रहे हैं
रिपोर्टर :- मोहम्मद गुलफाम